नहरों से 4 शव मिले, मृतक संख्या 46 हुई; पुलिस ने कहा- दक्षिण-पूर्व और पश्चिम दिल्ली में तनाव की बातें अफवाह

 पुलिस ने रविवार को दो नहरों से चार शव बरामद किए। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। यहां हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है, 200 से ज्यादा लोग घायल है। पुलिस ने कहा कि रविवार को कोई हिंसक घटना सामने नहीं आई। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर दक्षिण-पूर्व और पश्चिम दिल्ली में तनाव की खबरें फैल रही हैं, ये सब अफवाहें हैं। इस बीच, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिल्ली हिंसा से प्रभावित इलाकों के छात्रों की दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है।


पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में फिलहाल शांति कायम है। प्रशासन ने यहां एक महीने के लिए धारा-144 लगाई है, लेकिन शनिवार सुबह इसमें 4 घंटे की छूट दी गई थी। पुलिस ने अब तक 254 एफआईआर दर्ज कीं, 903 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। पिछले दो दिन में उत्तर पूर्वी जिले से हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाले अफवाहों पर ध्यान न देने और इसकी शिकायत अधिकारियों से करने के लिए कह रही है।


कुछ आराजक तत्व अफवाह फैला रहे: पुलिस


दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने कहा- कुछ अराजक तत्व ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं, जिससे शांति व्यवस्था में बाधा आए। लोगों को आगाह किया जा रहा है कि इन अफवाहों पर भरोसा न करें। पूरी दिल्ली में कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। दिल्ली के नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं और शांति बनाए रखने में मदद करें। हमें जनकपुरी ईस्ट, जनकपुरी वेस्ट, ख्याला, हरिनगर, मदनपुर खादर समेत कई इलाकों से पैनिक कॉल आई हैं। पुलिस सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


सात मेट्रो स्टेशन आधे घंटे तक बंद किए गए


दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, अफवाहों के बीच तिलक नगर, नांगलोई, सूरजमल स्टेडियम, बदरपुर, तुगलकाबाद, उत्तम नगर वेस्ट और नवादा मेट्रो स्टेशन को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, करीब आधे घंटे के बाद सभी मेट्रो फिर से शुरू कर दिए गए।


दिल्ली हिंसा के बाद से मेरा परिवार लापता: पीड़ित


दिल्ली हिंसा के दौरान मुस्तफाबाद में मोइनुद्दीन के घर लूटपाट हुई थी। उसने कहा, ‘‘जब यहां स्थिति बिगड़ने लगी, तब मैंने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा था। तब से मेरे परिवार की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने स्थिति सामान्य होने के बाद इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है।’’


सीबीएसई ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों की सूची मांगी
सीबीएसई ने कहा कि दो मार्च से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। हिंसा प्रभावित इलाकों में अभी स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा। ऐसे में जो छात्र सात मार्च तक परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनकी सूची स्कूलों से मांगी गई है। इन छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कराएंगे। इससे पहले हिंसा प्रभावित क्षेत्र के बच्चों ने एडमिट कार्ड और किताबें न होने की शिकायत की थी। बच्चों की परीक्षा का मामला कोर्ट भी पहुंचा था। कोर्ट ने कहा था मौजूदा समय में बोर्ड परीक्षाएं दूसरे सेंटर पर कराना सही विकल्प नहीं होगा।


पुलिस आयुक्त ने घायल डीसीपी का हालचाल जाना


दिल्ली के कार्यकारी पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने दिल्ली हिंसा में घायल शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डीसीपी शर्मा 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को वे गोकुलपुरी में तैनात थे। दंगाइयों ने उनपर हमला किया था। उनके हाथ और सिर में चोटें आईं थी। सोमवार को उन्हें पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सर्जरी की गई थी। दंगाइयों ने डीसीपी शर्मा को घायल करने के साथ ही पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी थी।


अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने भाजपा से इस्तीफा दिया


बंगाली अभिनेत्री सुभद्रा मुखर्जी ने दिल्ली हिंसा का हवाला देते हुए भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी पार्टी में नहीं रह सकती जिसमें कपिल मिश्रा और अनुराग ठाकुर जैसे नेता हों। मुखर्जी ने अपना इस्तीफा शुक्रवार को भाजपा के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष दिलिप घोष को सौंपा था। मुखर्जी ने रविवार को कहा कि मैं बहुत उम्मीद के साथ भाजपा में शामिल हुई थी लेकिन, हाल की कुछ घटनाओं से निराश हूं। भाजपा अपनी विचारधारा से दूर होती जा रही है। मैं संसद में नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) पारित कराने के लिए सरकार के साथ थी। हालांकि सरकार ने इसका जैसे प्रचार किया उसके खिलाफ हूं। इससे देश में अशांति फैली। उन्होंने कहा कि आखिर भारत के आजाद होने के इतने साल बाद हमें अपनी नागरिकता साबित करने के लिए दस्तावेज क्यों दिखाने चाहिए?


Image result for dehli hinsa


Popular posts
कुख्यात तस्कर 18 पिस्टल, 21 कारतूस व 2 मैगजीन का जखीरा ले जोधपुर आया, चंद घंटे में हत्याराेपियाें सहित 6 बदमाशाें काे बेच डाले
चित्र
इटली में 85 भारतीय छात्र निगरानी में, अमेरिका में दूसरी मौत; दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के पार
चित्र
कर्मचारियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर; जनरल मोटर्स की नई गाइडलाइन, गूगल में फ्री स्पीच पर सख्ती
सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों की फैलाई अफवाहों ने दिल्ली में हिंसा को बढ़ाने का काम किया: गृह राज्यमंत्री रेड्‌डी
चित्र
निर्भया के दोषी पवन की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता
चित्र